ब्रेकिंग न्यूज़

राम झरोखा भूमि के पटटों पर तुरंत कार्यवाही नहीं होने पर सिरोही जिले में निकालेंगे जन जागरण यात्रा : संयम लोढ़ा


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अरावली बचाओ जन जागरण यात्रा आयोजित


सिरोही(हरीश दवे)।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरोही द्वारा रविवार को आयोजित अरावली बचाओ मनरेगा बचाओ जनजागरण यात्रा जो माकरोडा से धानता तक निकाली । यात्रा के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिरोही के राम झरोखा मन्दिर की भूमि के संबंध में जारी किए गए आठ(8) पट्टे निरस्त करने ओर निजी विद्यालय के नाम पर 99 साल की लीज के मसले पर सरकार ने तत्परता से कार्यवाही नहीं की तो शीघ्र ही राम झरोखा भूमि बचाओ जन जागरण यात्रा की शुरुआत की जाएगी ।भाजपा की बेइमानी ओर लुट को जन जन पहुंचाया जाएगा उन्होंने आरोप लगाया कि सिरोही का प्रशाशन राजनीतिक दवाब में लुट को श्रय दे रहा है ।
भाजपा की सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में 100 मीटर की अरावली को लेकर दी गई परिभाषा पर आमजन को संबोधित करते हुई कहा कि अरावली हमारे पूज्य संतो की तपों भूमि है जिसमें हजारों संतो ने भक्ति की है ।
लोढ़ा ने कहा कि अरावली को नष्ट करने से पर्यावरण से होने वाले नुकसानों से आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएगी ।
इसी तरह मनरेगा स्कीम जो आमजन के रोजगार का अधिकार है जिसको भाजपा की सरकार द्वारा ना सिर्फ कमजोर किया जा रहा है बल्कि साजिश के तहत नष्ट करने का षड्यंत्र किया जा रहा है जिसको कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ मिलकर कभी होने नहीं देगी और सड़कों पर आंदोलन करेगी ।
कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा लाकर देश में रोजगार का अधिकार प्रत्येक नागरिक को दिया था जिसमें आमजन द्वारा सरकार में एक आवेदन पर रोजगार दिया जाता था।
सिरोही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को दोपहर 12 बजे माकरोडा से धानंता तक पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों द्वारा पैदल यात्रा निकली गई । पैदल यात्रा में अरावली बचाओ ,मनरेगा बचाओ,भाजपा भगाओ ,अरावली पर वार नहीं सहेगा राजस्थान के नारों की तख्तियां या डीजे पर इन नारों की गूंज के साथ सैकड़ों लोग जिसमें महिलाए ,लड़कियां ओर युवा साथ शामिल थे । यात्रा का माकरोड़ा में स्थानीय नागरिकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
यात्रा का समापन धानता में किया गया जहां पर ब्लॉक अध्यक्ष रतन माली,नारायलाल सुथार जावाल एवं तेरसा राम गरासिया ने भी सभा को संबोधित किया ।
उक्त मौके पर मंडल अध्यक्ष शैतानसिंग रावना,कुलदीप रावल,शिवलाल घांची,गणपत सिंह देवड़ा,प्रतापराम मेघवाल, राजू मेघवाल,युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश मिना, एनएसयूआई जिलाध्यक चंपालाल तीरगर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहा ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button