ब्रेकिंग न्यूज़

साल का अंतिम मन की बात एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी को कार्यकर्ताओं ने एकाग्रता से सुना व देखा

कार्यकर्ता बोले ये कार्यक्रम हमको सकारात्मक सोच, सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के लिए निरंतर प्रेरित करता है।

सिरोही(हरीश दवे) ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम मात्र एक संवाद न होकर देश के कोने-कोने में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों, नवाचारों और सामाजिक सरोकारों का जीवंत प्रतिबिंब है। रविवार को साल के अंतिम मन की बात का 129 वा एपिसोड ऊर्जावान कार्यकर्ता हरीश दवे के निवास पर नगर के वरिष्ठजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक देखा व सुना।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट विरेन्द्रसिंह चौहान, पूर्व शहर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, पार्षद अरुण ओझा, मन की बात कार्यक्रम विधानसभा संयोजक हरीश दवे, मानक सोनी, विकाश रावल,रामलाल परिहार ,कल्पना पुरोहित आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान देशहित, सामाजिक सरोकारों, राष्ट्रनिर्माण और जनभागीदारी से जुड़े विचारों का श्रवण किया। कार्यक्रम के अवसर पर सभी ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक सोच, सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के लिए निरंतर प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी विचार हम सभी के लिए राष्ट्र सेवा, सामाजिक समर्पण एवं सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में निरंतर ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

इस साल के अंतिम एपिसोड संख्या 129 में माननीय प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 की गौरवपूर्ण उपलब्धियों, ऑपरेशन सिंदूर, खेल जगत में भारत की ऐतिहासिक जीत, अंतरिक्ष में नई ऊंचाइयां, पर्यावरण संरक्षण और विकसित भारत के संकल्प के विषय पर लोगों को प्रेरित किया। सभी ने प्रधानमंत्री का अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त करने के पश्चात उनके द्वारा दिए सुझावों और प्रेरक प्रसंग को अनुकरणीय बताया।

इसी प्रकार सांसद लुंबाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी सहित नगर के विभिन्न शक्ति केंद्रों और बूथों पर भी कार्यकर्ताओं ने मन की बात को सुना जिसमें नगर अध्यक्ष चिराग रावल, सुनील गुप्ता, अमृत सुथार, जबरसिंह चौहान,गीता पुरोहित सहित अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए अपने-अपने निवास पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रसारण देखा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button