ब्रेकिंग न्यूज़

“”शिवगंज में कांग्रेस स्थापना दिवस पर संयम लोढ़ा ने काँग्रेसजनों में भरा जोश””

शिवगंज(हरीश दवे) ।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह माननीय पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार श्रीमान संयमजी लोढ़ा के मुख्यआतिथ्य में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉंग्रेस पार्टी के झंडे को काँग्रेस नगर अध्यक्ष डॉ.हनवंत सिंह मेड़तिया द्वारा सम्मान पूर्वक फहराकर सभी के साथ राष्ट्रगान गाकर की गई ।अपने विचारोत्तेजक भाषण में मुख्यतिथि श्रीमान लोढ़ा ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना, उसके ऐतिहासिक संघर्ष और लोकतंत्र की रक्षा में निभाई गई भूमिका को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया।

श्री लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक आंदोलन और विचारधारा है, जिसने देश को स्वतंत्रता दिलाने से लेकर संविधान निर्माण तक ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ. भीमराव अंबेडकर और इंदिरा गांधी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सर्वधर्म समभाव, सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संगठित होकर कार्य करें और संविधान की रक्षा के लिए सजग रहें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री वजिंग राम घांची ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदान, संघर्ष और सेवा से भरा हुआ है। आज के समय में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे संगठन को मजबूत करें और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाएँ।

यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है और कांग्रेस ही वह पार्टी है जो युवाओं को अवसर, अधिकार और नेतृत्व प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा और सामाजिक समानता जैसे मुद्दों पर यूथ कांग्रेस पूरी मजबूती से संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष श्री चंपा लाल तिरगर ने छात्र राजनीति पर जोर देते हुए कहा कि एनएसयूआई हमेशा से छात्रों की समस्याओं की आवाज़ बनी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार, समान अवसर और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए छात्र संगठन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की विचारधारा से जुड़कर सकारात्मक राजनीति में भाग लें।कार्यक्रम में नगर काँग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मिन्हास, पूर्व यूथ काँग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह देवड़ा, सुरेश सिंह राव,नगर महामंत्री जयन्ती लाल सोनी , पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह, मनोहर लाल हिण्डोनिया,भूरा राम,दिनेश मीना, प्रकाश मीना,राहुल चावरिया,सुरेश दत्ता,सुमित परमार,अरविंद छिपा,विलास भाई मराठा,सीमा गहलोत,जूली जैन,नजमा सिलावट,नफ़ीसा सिलावट, राजेन्द्र माली,अल्पेस माली,हितेश माली, वजाराम आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की एकता, मजबूती और लोकतंत्र की रक्षा के संकल्प साथ सम्पन्न हुआ ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button