
सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही स्टेट के पूर्व महान शासक एवं दत्तानी महायुद्ध के विजेता महाराव सुरतान देवड़ा की 414 वी पुण्यतिथि सिरोही स्थित महाराव सुरतान उद्यान में प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा के साथ मनाई गई । इतिहासकार डॉक्टर उदयसिंह डिंगार ने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ो गणमान्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर इतिहास पुरुष व सिरोही के अतीत के गौरव महाराव सुरतान को नमन किया। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बागसिंन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।इस अवसर पर डॉ उदय सिंह डिंगार ने सुरतान एवं सिरोही के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला । श्रद्धांजलि के अवसर पर पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य दिलीप सिंह मांडानी ,राजेंद्रसिंह मुंडी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, कांग्रेस नेता जगदीचंद्र रायका, पार्षद सुंदर माली ,ठाकुर जितेंद्र सिंह सागलीया, ठाकुर गजेंद्र सिंह वीरवाड़ा ,ठाकुर प्रताप सिंह नून, राजेंद्रसिंह जाखोड़ा , प्रवीणसिंह सिंदल, मीठालाल लोहार, प्रकाशराज पुरोहित, अनूपसिंह सोलंकी, पुनाराम, प्रवीण सिंह निंबाड़ा ,महिपाल सिंह पालड़ी, पूरन सिंह ,चंदन सिंह देवड़ा, भैरूपाल सिंह बलावत ,महावीर सिंह जाखोड़ा समेत सैकड़ो लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर महाराव सुरतान की प्रतिमा पर नमन कर श्रद्धांजलि दी।

संपादक भावेश आर्य