लवजिहाद शिकार हुई लड़कियों को बचाकर माता पिता के साथ भेजा घर

सिरोही (हरीश दवे)।

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के केंद्रीय सँयुक्त महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरु द्वारा दो हिन्दू बहनों को लवजिहाद शिकार से बचाकर घर माता पिता के साथ भेजा। गुजरात डिसा की कड़ी गांव की दो हिन्दू लड़कियां लवजिहाद की शिकार होकर जयपुर ट्रेन में जा रही थी लड़कियों के पिताजी का फोन द्वारा उसी वक्त राष्ट्रीय बजरंग दल केंद्रीय महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरु को सूचना मिलने पर चारो तरफ राष्ट्रीय बजरंग दल ने नाकाबंदी की तथा आबूरोड जिला अखाड़ा भावेश नागर व अमर सिंह दोनों कार्यकर्ताओ ने आबूरोड रेलवे स्टेशन पर नाका बन्दी करके दोनों हिन्दू लड़कियों सिरोही आबूरोड पुलिस चौकी लेकर गए व गुजरात से उनके माता पिता व भाइयो को बुलाकर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता व आबूरोड रेलवे पुलिस की सहयोग से उनके माता पिता को दोनों लडकिया सुपर्द कर दी उनके माता पिता ने राष्ट्रीय बजरंग दल को धन्यवाद दिया
इस सहयोग में राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरु,जिला अखाड़ा व आबूरोड प्रभारी भावेश नागर ,अमर सिंह राजपूत, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति रमेश भाई समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे

संपादक भावेश आर्य