लापसी चावल, खाद्य पदार्थ गोवश के लिए बन रहे जानलेवा

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

समीपवर्ती पाडीव गाँव मे खाद्य पदार्थ खाने से गोवंश का बछड़ा हुआ बीमार उपचार कर पहुंचाया गौशाला लापसी चावल आदि गोवश के लिए बन रहे जानलेवा पाडिव गांव मैं एक गाय का बछड़ा देर रात गंभीर हालत में था खाद्य पदार्थ लापसी आदि भोजन खाने की वजह से बीमार हो गया था ॐ श्री गजानंद सेवा समिति की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घायल गोवस को सुरक्षित स्थान गौशाला रवाना किया गया इससे पूर्व स्थनीय पशु प्रेमियों की मदद से उपचार हुआ वही ओम श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा ने बताया उपचार हेतु पशु चिकित्सक को भी भेजा गया था उनके द्वारा भी उपचार किया गया इस दौरन जवाना राम प्रजापत, घनश्याम मालवीय ,पप्पू लोहार ,पवन कुमार,भवर कुमार,धनिस कुमार,विकाश नारायण लाल, प्रकाश पटेल आदि ने सेवा दी इस घटनाक्रम को देखते हुए धनिश नामक बच्चे ने बछड़े स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता जताई मीणा ने बताया शादी समारोह भजन संध्या एवं प्रसादी महोत्सव में बने पकवान लोगों द्वारा ऐसे ही खुले में फेंका जाता है उसे गोवंश खाने के बाद बीमार हो जाते हैं कहीं जगह पर गोवंश के लिए जीव जंतुओं के लापसी भी बनाई जाती है लापसी चावल आदि भी उनके लिए जानलेवा है ऐसे में हमें सावधानी बरतनी चाहिए

संपादक भावेश आर्य