राज्य

संदेशखाली घटना को लेकर सिरोही में ABVP का प्रदर्शन, ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

 

सिरोही(हरीश दवे)।

एबीवीपी की छात्राओं ने जमकर ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तख्तियों के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया. पोस्टर्स में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखे व नारेबाजी की।

ममता सरकार के खिलाफ छात्र छत्राओं के साथ उग्र प्रदर्शन करते हुए

प्रांत सह मंत्री आशा सिंह देवड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की तरफ से जबरन नाबालिग कन्याओं और महिलाओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार करने के कई जघन्य मामले सामने आये हैं. पीड़िताओं में अधिकांश महिलाएं अत्यंत पिछड़े और अनुसूचित वर्ग की हैं.

नगर मंत्री दिलीप माली ने कहा कि महिलाओं ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की अति से तंग आकर कई परिवार संदेशखाली से पलायन करने को मजबूर हैं. आज 5 मार्च को बड़ी संख्या में विद्यार्थिओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है. यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो युवा की सड़कों पर आएगा.

ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

माली ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य की महिला मुख्यमंत्री के संरक्षण से वर्षों के शारीरिक और मानसिक शोषण से तंग आकर संदेशखाली की हजारों महिलाएं आज राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं. चूंकि मुख्यमंत्री के संरक्षण में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की तरफ से संदेशखाली की महिलाओं का शोषण हो रहा है और राज्य की पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करने में विफल रही है.

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button