
सिरोही(हरीश दवे)।

शहर के स्थानीय इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरोही के कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय के होनहार छात्र साहिल देववंशी का राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(छज्।) द्वारा आयोजित बड़ा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (ब्न्म्ज्) 2023 में चयन हुआ
चयन के उपरांत साहिल देवांशी को देश की प्रतिष्ठ संस्थान दिल्ली विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त हुआ।
साहिल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के मैनेजर फिलिप्स साम, प्रधानाचार्य टॉम पी. साम एवं समस्त गुरुजनों को दिया एवं बताया कि उन्ह सभी के मार्गदर्शन से तथा कड़ी मेहनत से की सफलता हासिल की।
साहिल के पिता ललित देवबंशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (नवीन भवन) सिरोही में उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं एवं विद्यालय परिवार साहिल के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

संपादक भावेश आर्य



