धर्मराज्य

गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं ने लगाएं 56 भोग

सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही डाबी लाईन में हो रहे गणेश महोत्सव पर गणेश युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजन में श्रद्धालुओं ने 56 भोग लगाया। वही मौहल्लों एवं दूर दूर से सेकड़ो की संख्या में भक्तो ने लिया आनंद।जहा उपस्थित मंडल के संरक्षक विजय कुमार खत्री एव सदस्य श्रवण सिंह ने बताया कि हर शाल इसी तरह हम गणेश महोत्सव का आयोजन करते है। बप्पा के प्रति हमारी श्रृद्धा इसी प्रकार बनी रहेगी तथा आगे भी हम इसी प्रकार का आयोजन करते रहेंगे।
इस दौरान मंडल के सदस्य अंकुर शाह शैतान सिंह मनीष खत्री अभिषेक सिंह कुणाल सोनी ऋषभ सोनी संजय खत्री और अक्षय खत्री तथा भक्त गण मौजूद रहे।

   फोटोग्राफर शैतान सिंह

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button