
सिरोही(हरीश दवे) ।

जिले के प्रभारी सचिव एवं कौशल,रोजगार और उद्यमिता, आपदा प्रबंधन, राहत और नागरिक सुरक्षा विभाग के सचिव पूरण चन्द्र किशन की अध्यक्षता में बुधवार को सांयकाल आत्मा सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
जिला प्रभारी सचिव ने बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ. भास्कर विश्नोई को जिले में विभिन्न विभागों में अधिकारियों व कार्मिकों के रिक्त पदों की जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जाए एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बकाया आवेदनों के शीघ्र निस्तारण करें एवं महानरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों के माध्यम से पेड- पौधे लगवाने के साथ नर्सरी- गार्डन विकसित के साथ आमजन को जागरूक करते हुए ठोस कचरे के निस्तारण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश प्रदान किये गये कि आयुष्मान भारत योजना में सराहनीय कार्य कर जिले की राज्य में स्थिति में सुधार करना सुनिश्चित करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडने के प्रयास करें इसके लिए स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने जैसी गतिविधियों आयोजित करें। स्कूलों में पुस्तकालय का निर्माण कर प्रत्येक आयु वर्ग के बच्चों के लिए पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध करावें साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार कर जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार करने का प्रयास करें। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को जिले में किसानों में कृषि के नवाचारों का प्रचार-प्रसार कर हर मौसम में फलों के वृक्ष, सब्जियां, चारा आदि उगाने एवं कृषि के साथ पशुपालन करते हुए मिश्रित खेती करने के लिए किसानों को ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में पशुओं का संकरण करवाकर पशुओं की ब्रिड में सुधार करने का प्रयास करे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी के उप निदेशक को निर्देश दिए कि वे जिले में कुपोषण से पीड़ित बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से पोषित आहार प्रदान कर उनमें कुपोषण की समस्या दूर करने का हरसंभव प्रयास करें। राजीविका विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे – छोटे व्यवसाय लेकर अपना काम कर रहेेे ऐसे सूक्ष्म उद्यमियों, कामगार महिलाओं , स्वयसेवी संस्थाना को अधिकाधिक बैंक से ऋण देकर , उन्हें संबल बनाने का प्रयास करें।
वर्तमान में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अपने विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लोगों में प्रचार कर पात्र व्यक्तियों को लाभंावित करें।
बैठक में जिला कलक्टर सुभम चैधरी ने प्रभारी सचिव को आश्वस्त किया संबंधित अधिकारी पालना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य