
सिरोही(हरीश दवे)।

श्री राम चन्द्र भगवान मन्दिर अयोध्या से आए अक्षत सिलोईया गांव में हर घर घर झोपड़ी तक पहुचे राम भक्त और बाटे पीले चावल राम धुन वह भगवे गमछे भगवा ध्वज ले कर टोली बना कर घर राम गीत गा कर जा रहे है राम भक्त 22जनवरी को सिलोईया गांव के बीचों बीच श्री हनुमान जी मन्दिर में आने का भी दे रहे है न्योता हर घर 11दिपक मिट्टी के वह हर घर भगवा ध्वज वितरण किया जा रहा है पूरे गांव को लाइटिंग से सजावट की जाएगी 22जनवरी को सुबह प्रभात फेरी निकाल कर राम भजन किए जाएंगे पूरे गांव की गलियों में उसके बाद श्री मोरिया बाबा से भुवनेश्वर महादेव गेट तक शोभा यात्रा ढोल वह डीजे से निकाली जाएगी उसके बाद श्री हनुमान जी मन्दिर में पूरे दिन 5पंडितों द्वारा हवन यज्ञ किया जाएगा 12:29मिंट के अभिजीत मूर्त में महा आरती की जाएगी पूरे गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रसादी विरतण की जाएगी शाम को महा प्रसादी पूरे गांव के लिए रखी गई है रात्रि कालीन भजन कला कार तोलाराम चौधरी एंड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम को ले कर सिलोईया के युवा रात दिन लगे हुए है कार्यकर्ता श्री राम सिंह जी झाला ,प्रताप भाई प्रजापत, नेनाराम ख्वास, मनीष भाई चौधरी, गोंगाराम चौधरी, भंवर सुथार, दिपक सोनी, ओटाराम चौधरी, भगवानाराम चौधरी, विनोद सेन ,भगवान भाई पुरोहित, बंटी पुरोहित, सागर रावल,नारायण चौधरी P आदि बड़ी संख्या में भक्त लगे है काम पर आने वाली 22जनवरी को भव्य आयोजन की अंतिम तैयारियां जोरों पर है।

संपादक भावेश आर्य



