विकसित भारत सकंल्प यात्रा (सिरोही शहर) में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने की शिरकत,

सिरोही(हरीश दवे) ।

प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायत एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने नगर परिषद सिरोही द्वारा विकसित भारत सकंल्प यात्रा (सिरेाही शहर ) का तीन बत्ती के निकट कार्यक्रम में शिरकत की।
इस मौके पर इस यात्रा के शिविर का अवलोकन करने के पश्चात् कहा कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश वासियों तक लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने का एक परिवर्तनकारी अभियान बनकर उभरी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए हमें योजनाओं का पूरा लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है, ताकि वंचित तबकों का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग कर प्रत्येक वंचित व्यक्ति को योजनाओं से जोडकर उसके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने होंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में राजस्थान अग्रणी राज्य बनकर उभरे यह हमारी प्राथमिकता है।
इस मौके पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी सम्बोधित करते हुए शिविर में पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने का आव्हान किया। सिरोही नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा, प्रधान हंसमुख कुमार, जिला परिषद सदस्य दलीप मांडानी, पार्षदगण, सुरेश कोठारी इत्यादी ने भी अपने विचार रखते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इस शिविर में पात्र व्यक्ति लाभांवित करने की बात कहीं।
इस यात्रा में मगन मीणा, विशनसिंह देवडा, नारायण सिंह देवडा, गोविन्द माली, महिपाल सिंह, इमरान खान, कुलदीप सिंह, हेमलता पुरोहित, नारायण देवासी, धनपतसिंह राठौड, अनिल सगरवंशी, जशोदा कुवर व लोकेश खंडेलवाल इत्यादी मौजूद रहें।
इससे पूर्व जिला कलक्टर परिसर में विकसित भारत सकंल्प यात्रा (सिरेाही शहर) का जिला प्रभारी सचिव (कोशल विकास एवं आपदा प्रबंधन विभाग) पी. सी. किशन ने शिरकत की व शिविर का अवलोकन किया । तत्पश्चात् नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा व पार्षदगणों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया व उपहार सरूप टी शर्ट व केप दी गई तथा पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं में लाभांवित किया।
नगर परिषद की ओर से सुशील पुरोहित, अशोक माली, चन्द्रभान चैधरी, अजयपालसिंह, भरत राजपुरोहित, ओम सिंह राजपुरोहित व हनुमान शर्मा इस यात्रा में सहयोग प्रदान किया।

संपादक भावेश आर्य