धर्मराज्यविश्व

प्रभु यीशु के जन्म को लेकर सांता क्लाज ने दिया संदेश

सिरोही(हरीश दवे)।

प्रभु यीशु को जन्म को लेकर सप्ताह पर आयोजित होने वाले क्रिसमस सप्ताह के तहत प्रभु यीशु के जन्म को लेकर ईसाई समुदाय द्वारा कैरोल गायन मंडली द्वारा ईसाई समुदाय के घर जाकर प्रभु के जन्म महोत्सव को लेकर प्रार्थना और भक्ति गीत प्रस्तुत सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया कि इस अवसर पर सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के फादर जोमी की अगवाई में ईसाई समुदाय द्वारा क्रिसमस सप्ताह के तहत प्रभु यीशु के जन्म को लेकर ईसाई समुदाय में खुशी का माहौल में घर को सुंदर सा सजाया गया साथी आने को घरों में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी को दर्शाया गया इस अवसर पर पिंडवाड़ा स्वरूपगंज अनादर एवं सिरोही के ईसाई समुदाय के घर जाकर प्रार्थना और भक्ति गीतों के माध्यम से सांता क्लास के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म उत्सव को लेकर ईसाई समुदाय द्वारा आपस में प्रेम की भावना देश प्रेम की भावना कष्ट में एक दूसरे को सहयोग प्रदान करना विश्व में शांति प्रदान के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर सिरोही के शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी राज कॉलोनी सेंट पॉल कॉलोनी वेदनाथ कॉलोनी अस्पताल कॉलोनी प्रभु यीशु के जन्म महोत्सव लेकर भक्ति गीत प्रस्तुत किया इस अवसर पर सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के कैरोल गायन मंडली द्वारा सुंदर भक्ति गीत प्रस्तुत किया जिसमें जन्म हुआ है महाराज का चलो दर्शन को चले लोबान लिए दिल में अरमान लिए चलो दर्शन को चले सुनो यह खबर यीशु जन्म है दुनिया का राजा चलो बेहतलम चरनी में चरनी में लेट दुलारा मेरे प्रभु जन्मे प्यारे प्रभु जन्मे पापों के कारण तारक मेरे प्रभु जन्मे प्यारे यीशु राजा नजरों में तू आजा तू आजा दिल में तू समा जा हम चरवाह है नाचे झूम के आज सभी गा रहे हैं और मिल रहे हैं मिलकर करें वंदना राजा का जन्म हुआ पी खबर शांति वह लाया हमें भू पर___ नमन नमन बालक यीशु नमन तुम्हें मेरा महान हो तुम यीशु राजा अमर तुम्हारी महानता भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं द्वारा झूम उठे क्रिसमस सप्ताह के तहत सांता क्लोस द्वारा मिठाई वितरित की गई एवं सभी को क्रिसमस सप्ताह के तहत प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर को लेकर संदेश दिया तीन दिन तक आयोजित होने वाली कार्यक्रम में समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button