शिक्षा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता के द्वारा प्राचार्य को सोपा गया ज्ञापन

सिरोही(हरीश दवे)।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही के कार्यकर्ताओं ने प्रथम वर्ष परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्रथम खत्री, हिम्मत छिपा तथा इकाई सचिव ललित लखारा ने बताया कि प्रथम वर्ष के एग्जाम फॉर्म तिथि को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि अधिकांश छात्र कॉलेज अवकाश होने के कारण परीक्षा फॉर्म नही भर पाए है तथा एम ए प्रथम वर्ष के एग्जाम फॉर्म शूरू किया जाए।

इस जयदीप , विक्रम सिंह, बदाराम , अक्षय ,परेश रावल, अनस खान , मारूफ , लंकेश , विपुल चारण , मनीष प्रजापत ,कल्पेश लखारा, भरत मेघवाल, शारूख खान , कृष्णपाल , हितेश नामदेव , उत्तम मेघवाल , सिद्धार्थ आढ़ा लता सोनी, जागृति ,किंजल, प्रियंका , दीक्षित , चेतना पुरोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button