धर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

सात दिवसीय भागवत कथा के समापन के साथ ही विदाई कार्यक्रम में कथावाचक भाई संतोष सागर जी एवं संत जनों का श्रद्धा एवं भावपूर्वक दी विदाई ।

सिरोही(हरीश दवे)।

आयोजन समिति द्वारा भाई श्री संतोष सागर जी का साफा पहनाकर एवं सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंट कर बहुमान किया गया । सभी भावनाओं के साथ संतों एवं कथावाचक संतोष सागर की अद्भुत वाणी एवं व्याख्यान को कभी नहीं भूलने वाला बताया । संत संतोष सागर जी ने इस अवसर पर भावुक होते हुए पुण्य देवधरा सिरोही के भक्तिरस एवं श्रद्धा, प्यार की सराहना की एवं बताया की सिरोही कि इस ऐतिहासिक भागवत कथा, नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम एवं भक्तगणों के स्नेह, भक्ति एवं प्यार से अभिभूत हूं जो हमेशा स्मरण में रहेगा । संत पागल बाबा ने कथा वाचक भाई संतोष सागर जी राम कथा आयोजन के लिए निवेदन किया, जिस पर सभी भक्तगणों ने तालियों एवं हरी नाम उद्घोष से भाई संतोष सागर जी का अभिवादन किया ।

संत गोविंद बल्लभ दास जी, संत रामदास जी, संत रामाज्ञा दास जी, संत पागल बाबा सहित पधारे संत जनों का पूजा सत्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर विदाई दी गई । 

भाई संतोष सागर जी ने इस अवसर पर व्यास पीठ से 22 जनवरी 2024 को राम लाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हमारे जीवन का अद्भुत क्षण बताते हुए आह्वान किया कि इस दिन हम सभी अपने घरों पर राम ध्वजा लगाए, दीप जलाकर उत्सव मनाएं एवं आसपास के मंदिरों में सत्संग एवं पूजा अर्चना करें । 

इस अवसर पर आयोजन समिति के ओंकार सिंह उदावत, विक्रम सिंह यादव, मदन सिंह परमार, महेंद्र पाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह,नीलम सिंह उषा सिंह, विजय पाल सिंह, राजेंद्र सिंह राठौड़, विजय पाल सिंह, राधा रावल, सुनील गुप्ता, आराधना गुप्ता, रामचंद्र, , बाबूलाल प्रजापत, करण सिंह डाबी, यजमान परिवार के सदस्य एवं भक्तगण उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button