अपराधदेशधर्म

हाइवे पर गोवंष हो रहा घायल व पशुओं की चपेट में सड़क हादसों में भी बढोत्तरी,

सिरोही(हरीश दवे)।

पालड़ी एम थाना क्षेत्र के फोर लाइन हाईवे स्थित रिलायंस पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गाय का बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना मिलने पर ओम श्री गजानंद सेवा समिति के अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा सहित कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे पशु एंबुलेंस के अभाव में कार्यकर्ताओं ने निजी वाहन से तत्काल उपचार हेतु परलाई स्थित गौशाला पहुंचाया जहां उसका उपचार शुरू हुआ गौरतलब है कि फोर लाइन हाईवे डिवाइडर के आसपास लोहे की जाली की व्यवस्था न होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन अधिकारी एवं टोल प्लाजा द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस दौरान विनय कुमार,राहुल मीना भरत हरिजन छगन रावल सहित अन्य गौ भक्त मौजूद थे।। जिले में हाइवे व 4 लाइन मार्गो पे पशुओं की आवाहि में रोक नही लगती व शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गोशालाओं व पशुपालको द्वारा छोड़े गोवंष व गोशालाओं के नन्दियो की चपेट में नित रोज दुर्घटनाएं व हादसे हो रहे है।पर जिंम्मेदार अधिकारी ,आयुक्त, हाइवे अथॉरिटी,जन प्रतिनिधि ब गोशाला सब मौन?

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button