अपराध

पुलिस थाना पालडी एम द्वारा कोतवाली सिरोही हल्का क्षेत्र में चोरी हुई मोटर साईकिल बरामद । मुलजिम दस्तयाब

पोसालिया- राजस्थान न्यूज़ 24 (सवांददाता जगदीश कुमार)।

समीपवर्ती पुलिस थाना पालड़ी एम एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, अनिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही के लिये चलाये जा रहे के तहत श्री प्रभुदयाल धानिया अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सिरोही के निर्देशन में श्री भवानीसिंह इन्दा वृताधिकारी महोदय वृत शिवगंज व हुकमसिंह उनिपु थानाधिकारी पालडी एम के निकट सुपरविजन में थाना स्तर पर डुंगरसिंह हैड कानि 722 के नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना कोतवाली सिरोही के हल्का क्षेत्र में चोरी हुई मोटर साईकिल नम्बर आरजे 38 एससी 2032 को बरामद कर मुलजिम को दस्तयाब किया गया। मुलजिम से अन्य चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है।

दस्तयाब मुलजिम

1- श्री दिनेश कुमार पुत्र ढलाराम जाति उम्र 24 वर्ष जाति मेघवाल निवासी शोभावास पुलिस थाना देसुरी

पुलिस टीम

1- श्री हुकमसिंह उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम

2- श्री डुंगरसिंह हैड कानि 722 थाना पालडी एम

3- श्री मांगसिंह कानि न 983 थाना पालडी एम

4-श्री मोहनलाल कानि 583 थाना पालडी एम

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button