
सिरोही(हरीश दवे) ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव, 2024 की घोषणा के साथ ही प्रदेश में 16 मार्च, 2024 से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी हैं। जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर निगरानी के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में एकीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई हैं। जिसमें एम.सी.सी. प्रकोष्ठ, सी-विजिल प्रकोष्ठ, सामान्य नियंत्रण कक्ष, डिस्ट्रीक्ट काॅल सेन्टर (डी.सी.सी.) एक साथ 24ग्7 कार्य कर रहा हैं। एम.सी.सी. प्रकोष्ठ द्वारा आदर्श आचार संहिता की आॅफ लाईन शिकायतों का संधारण एवं निस्तारण किया जा रहा है। अब-तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सात प्रकरणों का निस्तारण किया गया हैं। सी-विजिल पर 35 शिकायतें दर्ज हुई है। जिन्हें 100 मिनट में क्षेत्र में तैनात थ्ैज् दलों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण किया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने बताया कि नागरिक सी-विजिल एप को किसी भी स्मार्ट फोन में गूगल एप स्टोर या अन्य एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होनें नागरिकों एवं समस्त सरकारी अधिकारियों एवं कार्मिकों को इस एप को डाउनलोड करने की अपील की है। इस एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया जाता हैं। एप के द्वारा आॅटो लोकेशन के साथ लाइव फोटो एवं वीडियो-आॅडियो अपलोड किया जा सकता हैं। नियंत्रण कक्ष से लाइव लोकेशन के द्वारा नजदीकी फ्लाईंग स्क्वाॅड टीम को समयबद्ध निस्तारण के लिये भेजा जाता हैं। एकीकृत नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02972 221240, 225327 हैं। डिस्ट्रीक्ट काॅल सेन्टर के नम्बर 1950 पर चुनाव संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। चुनाव व्यय पर निगरानी के लिये निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ भी अलग से संचालित हैं। गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता लागु होने के बाद से विभिन्न स्तर पर चुनावों के मध्यनजर आदिनांक तक 517 लाख से अधिक की वैल्यू के सीजर जिले में किये गए है। जिसमे नकदी, लिकर, मादक पदार्थ, बहुमूल्य मेटल्स एवं अन्य आइटम सम्मिलित है।

संपादक भावेश आर्य