
सिरोही(हरीश दवे)।

चुनाव की आचार सहिंता के पालन,भय मुक्त, निष्पक्ष व शत प्रतिशत चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी(कलेक्टर) शुभम चौधरी व एसपी अनिलकुमार ने जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों कृष्णगंज , वाडेली , नागाणी , वासण के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुजरात बॉर्डर पर स्थापित चैक पोस्टों और नाकाबंदी स्थलों का भी निरीक्षण व
बांट , गुन्दरी , मेथीपुरा और भटाणा चैक पोस्टों का अवलोकन किया तथा प्रशासन , पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

संपादक भावेश आर्य