अपराध
पैसे के लेन देन के प्रकरण में हुए घटनाक्रम में एक की मौत तीन घायल,

सिरोही(हरीश दवे)।

पिंडवाड़ा तहसील के सानवाड़ा में हुए प्रकरण के संदर्भ में यह प्रकरण दो पक्षों में पैसे के लेन देन से संबंधित है जहां दोनो ही पक्षों को चोट पहुंची है और एक पक्ष के व्यक्ति की मृत्यु हुई है जिसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया।व तीन घायलो को राजकीय चिकित्सालय व आगे रेफर किया
इस प्रकरण में पुलिस ने दो राउंड अप किए हैं। स्थिति अभी बिलकुल नियंत्रण में हैं तथा मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है एवं मौके पर समझाइश जारी है एवं शांति बरकरार है।।। जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक व पुलिस प्रशाषन इस घटनाक्रम पर पूरी नजर रखे है।व जिला चिकित्सालय में पुलिस उपअधीक्षक सिरोही व पुलिस जाब्ता तैनात है।


संपादक भावेश आर्य