भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा की कार्यकारिणी बैठक प्रथमेश गार्डन में संपन्न।

सिरोही(हरीश दवे)।

भाविप की अति आवश्यक बेठक में सिरोही शाखा सचिव नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों शाखा अध्यक्ष स्वर्गीय प्रवीण खत्री के आकस्मिक स्वर्गवास होने से सत्र के शेष कालखंड के लिए नए अध्यक्ष के दायित्व के लिए परिषद कार्यकारिणी द्वारा नाम प्रस्तावित कर प्रांतीय कार्यकारिणी की अनुमोदन हेतु भेजा जाता है । बैठक में समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से सत्र के शेष समय अवधि के लिए श्री दिनेश कुमार जैन का नाम वन्देमातरम उद्घोष के साथ प्रस्तावित किया गया । दिनेश कुमार जैन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ मैनेजर पद से सेवानिवृत हैं एवं सिरोही परिषद के फाउंडर मेंबर है ।
दिनेश कुमार जैन ने बताया कि स्वर्गीय प्रवीण जी खत्री के मार्गदर्शन में परिषद में जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया में उन शेष कार्यों को आगे बढ़ाने एवं परिषद के प्रकल्प सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रमों को और भी गति देने का प्रयास करूंगा ।
बैठक में दिनांक 23 एवं 24 दिसंबर को चित्तौड़ में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन के विषय में भी चर्चा हुई ।
अंत में सभी सदस्यों द्वारा दिवंगत अध्यक्ष प्रवीण जी खत्री एवं वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद्र त्रिवेदी जी को मातृ शोक होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
भूपेंद्र सिंह लोढ़ा, घनश्याम मिश्रा, शैलेंद्र सिंह डाबी, विजय जैन, राजेंद्र सिंह राठौड़, राजीव चोरसिया, मदन सिंह परमार, चंद्रभान मोटवानी, अंबालाल माली, दयानाथ पाठक, हमीर सिंह राव शंकरलाल माली, जगदीश सिंह गुर्जर पवन आर्य, विपिन अग्रवाल, रमेश सिंह राठौड़, शैलेंद्र सिंह राठौड़, प्रदीप बोडाना, ओंकार सिंह उदावत, जयंतीलाल माली सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।

संपादक भावेश आर्य