
सिरोही(हरीश दवे) ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने स्वास्थ्य भवन के सभागार में जिले के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी एवं सभी स्वास्थ्य कर्मचारीयों को अपने मुख्यालय पर रहने के निर्देशित किया साथ ही अपने सेक्टर में आयोजित होने वाला कार्यक्रम को सफल संचालन करने के लिए सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्किल सेल अनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मन्दिर कार्यक्रम पर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का गैप एनालिसिस, विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लाभान्वित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों तक पहुंचाने का और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी हर वर्ग के आमजन को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के शिविरों में विभिन्न योजनाओं का प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करे। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. चन्दन सिंह के साथ जिले के सभी बीसीएमओ, डीपीएम नरेश कुमार, यूपीएम मानसिंह, ओमप्रकाश वर्मा, धन्नीराम झा, दिलावर खां के साथ आधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य