
सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार श्री रामदेव सांदू, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय सम्प्रेषण ,व किशोर गृह, सिरोही का निरीक्षण किया गया। राजकीय सम्प्रषण व किशोर गृह में रसोई, कपडे, बिस्तर, भोजन और आहार, मनोरंजन, चिकित्सा ,वं स्वास्थ्य की देखभाल आदि की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच करते हुए, गृहों में संधारित विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया। सचिव महोदय ने कर्मचारियों विशेष साफ-सफाई ,वं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइड लाईन की पालना करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गृहों में रह रहे बच्चे से मुलाकात कर आत्मीयता से वार्ता की तथा उन्हे शिक्षा के लिए प्रेरित किया। बच्चे की आवश्यक सुविधाओं और उनकी समस्याओं के बारे में बच्चे से पूछा तथा बच्चे की दिनचर्यादि के बारे में भी जानकारी ली तथा आवश्यक सुधार के लिए, दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान श्रीमान विशिष्ठ न्यायाधीश महोदय अजा.अजजा (अ-नि-) सुश्री वमीता सिंह, प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती मनिषा चैधरी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सिरोही, श्री राजेन्द्र पुरोहित एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य