LIVE TVराज्य

सेवानिवृती समारोह में ढोल-ढमाकों के साथ परिहार का किया स्वागत, कई दिग्गजों ने की शिरकत

वनपाल के पद से महेन्द्र सिंह परिहार सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह आयोजित

    सिरोही।

    जिला मुख्यालय स्थित उपवन संरक्षक में कार्यरत वनपाल महेन्द्र सिंह परिहार सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कई दिग्गजों ने शिरकत कर परिहार का माल्यार्पण कर स्वागत किया। परिहार ने वन विभाग में 40 वर्ष 6 माह की गौरवमयी सेवा पूरी करने पर ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया गया। सेवानिवृत समारोह में विभिन्न समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में भावनगर गुजरात के जिला प्रमुख, जयपुर से उपवन संरक्षक सुनील गुप्ता, गांधीनगर गुजरात के उप महापौर, पूर्व जन सम्पर्क अधिकारी हेमलता सिसोदिया, सिरोही डीएफओ कस्तूरी प्रशान्त सूले, क्षेत्रीय वन अधिकारी किशन सिंह राणावत समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोगों ने गौरवमयी सेवा पूर्ण करने पर परिहार की प्रशांसा कर स्वागत किया।

    संपादक भावेश आर्य

    Related Articles

    Back to top button