मनोरंजनराज्य

स्काउट एवं एसपीसी के बालकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने फोटो खिंचवाई।


सिरोही(हरीश दवे) ।

लोक तँत्र के महापर्व मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर सेवा दे रहें स्काउट एवं एसपीसी के नन्हें मुन्ने बालकों की मेहनत, तत्परता और लगन से प्रभावित होकर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवर लाल ने अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत की , उनकी शिक्षा, स्कूल और कक्षाओं के बारें में जानकारी ली। उनके उत्सावर्धन के लिए साथ में खडे रहकर फोटो खिंचवाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवर लाल ने दांतराई व नागागी क्षेेत्रों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं मतदाताों से सपरिवार मतदान के साथ बूथ पर कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों से भी मतदान की अपील की। नागाणी में भाई बहिन की 26 नवम्बर को शादिया है, भाई – बहिन को मतदान के लिए उनकी जागरूक सोच की तारीफ की तथा दोनो को माल्यार्पण कर बूथ पर स्वागत किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button