राज्य

विधानसभा आम चुनाव में नियुक्त एफ एसटी टीम ने की बडी कार्यवाही, नाकाबन्दी के दौरान जब्त की नकद राशि।

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र रेवदर 148 में नियुक्त एफएसटी 02/148 प्रभारी घनश्याम सिंह आढा द्वारा नाकाबन्दी के दौरान रेवदर के रायपुर तिराहे पर एक बोलेरो वाहन सं. RJ46 UA2546 की जांच के दौरान श्रवण सिंह पुत्र हीरसिंह, जाति राजपुत, निवासी थुर, रामसीन जिला जालोर के पास 9,00,000/- (नौ लाख रूपये) नकद पकडे, जो गाडी में अलग अलग जगहो पर छिपाकर ले जाये जा रहे थे।

एफ.एस.टी. टीम के द्वारा पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब या दस्तावेज नहीं देने से टीम प्रभारी द्वारा उक्त राशि को जब्त कर लिया गया और नकद जब्त राशि को नियमानुसार कोष कार्यालय सिरोही को भिजवा दिया गया। नाकाबन्दी के दौरान एफएसटी टीम के साथ एएसआई मोहनलाल विश्नोई मय जाब्ता टीम मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button