मनोरंजनराज्य

देवासी ने विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया।

सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही जिले के सिरोही विधानसभा में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है । शहर में विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को संतो के सानिध्य मे पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यालय उद्घाटन हुआ । देवासी ने सभी संतो व कार्यकर्ताओं का कार्यालय उद्धघाटन में आभार जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सिरोही भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलवाया ।कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को मजबूत करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का आव्हान किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए कहा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी के जन्मदिन पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व मुँह मीठा करवाकर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button