
रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

विधानसभा आम चुनाव 2023 अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 09.11.2023 को दोपहर 3 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 148-रेवदर से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापिस नहीं लिया गया। नाम निर्देशन पत्र वापसी का समय समाप्त होने पर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में (रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) रेवदर दूदा राम हुड्डा की अध्यक्षता में चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई है, जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 148-रेवदर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों में जगसी राम कोली राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दल भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार होने से इन्हें पार्टी का आरक्षित चुनाव चिन्ह कमल, मोतीराम कोली राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दल इंडियन नेशनल कॉंग्रेस से उम्मीदवार होने से इन्हें पार्टी का आरक्षित चुनाव चिन्ह हाथ, वीना राम राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दल बहुजन समाज पार्टी से उम्मीदवार होने से इन्हें पार्टी का आरक्षित चुनाव चिन्ह हाथी, गणपत लाल रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल भारत आदीवासी पार्टी से उम्मीदवार होने से इन्हें पार्टी का आरक्षित चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल, संगीता रल्हन रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल भीम ट्राइबल कॉंग्रेस से उम्मीदवार होने से इन्हें पार्टी का आरक्षित चुनाव चिन्ह ड्रिल मशीन व गोपाल दाना स्वतंत्र उम्मीदवार द्वारा चाहे गये चुनाव चिन्ह में से प्रथम वरीयता पर चाहा गया चुनाव चिन्ह बल्ला का आवंटन किया गया। उक्तानुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाकर प्ररूप 7क तैयार किया जाकर प्रति अभ्यर्थी या चुनाव अभिकर्ता को उपलब्ध करवाई गई। नाम वापसी बैठक में रिटर्निंग अधिकारी के अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीरमाराम उपखण्ड अधिकारी आबूरोड़, केशर सिंह राव प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल भी उपस्थित रहे। यह जानकारी चुनाव शाखा के मीडिया सेल प्रभारी मनोज नालिया द्वारा दी गई।

संपादक भावेश आर्य