
रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

नीलकंठ महादेव मंदिर, पंसेरी (सुंधामाता पर्वत श्रृंखला) में पूज्य संत वृंद की हुईं हत्या के विरोध में विप्र फाउंडेशन रेवदर (सिरोही) के बेनर तले राज्यपाल राजस्थान के नाम उपखंड अधिकारी रेवदर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हत्याकांड का शीघ्रातिशीघ्र पर्दाफाश, सीबीआई जाँच करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी व उन्हें कठोरतम दंड मिलें। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर सिरोही के आग्रह को देखते हुए सीमित संख्या में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव अरविन्द पुरोहित, जिलाउपाध्यक्ष पुखराज पालीवाल, सदस्य गोपाल पुरोहित, राजेंद्र रावल, किशोरसिंह राजपुरोहित, रमेश नागर, रणजीत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य