
सिरोही(हरीश दवे) ।

चुनाव आयोग द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किये गये व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी मुकेश कुमार पाल ने मंगलवार को मीडिया सेंटर एवं सोशल मीडिया निगरानी सेंटर (एमसीएमसी प्रकोष्ठ) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मीडिया सेंटर एवं सोशल मीडिया निगरानी सेंटर का चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी मुकेश कुमार पाल ने निरीक्षण कर राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों से सम्बंधित सभी विज्ञापनों एवं समाचारों का विश्लेषण कर निर्धारित दरों के आधार पर आंकलन कर सूचना भिजवाने के निर्देश दिये। पर्यवेक्षक ने 24 घंटे समाचार चैनलों की निगरानी करते हुए राजनैतिक समाचारों, विश्लेषणों का नियमित आंकलन करने तथा विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के बाद निर्धारित समयावधि में प्रसारण की जांच करने के निर्देश दिये। पर्यवेक्षक ने मीडिया प्रकोष्ठ में सभी समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों की निगरानी को बारीकी से देखा तथा रिपोर्ट भिजवाने के सम्बंध में निर्देश प्रदान किये। मीडिया सेल एवं सोशल मीडिया सेल के प्रभारी अधिकारी पीआरओ सुश्री हेमलता सिसोदिया ने प्रकोष्ठों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


संपादक भावेश आर्य