
सिरोही(हरीश दवे)।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी राजेश मेवाडा के निर्देशन में जिले मे मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए चल रहें स्वीप कार्यक्रम के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,सिरोही के द्वारा मंगलवार को सिरोही विधानसभा क्षेत्र के पाडीव ग्राम में संगोष्ठी, प्रदर्शनी,शपथ व रैली का आयोजन किया गया।
बूथ लेवल अधिकारी मीठालाल लुहार ने मतदाताओ को ई.वी.एम. एवं वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ईमानदारी से 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान करने की अपील की।
केन्द्रीय संचार ब्यूरों, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने कहां कि 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण एवं मतदाता सूची में पंजीकृत करने वाले मतदान करने के लिए
योग्य है। ऐसे युवा-युवती लोकतंत्र के उत्सव में अपने मतदान के अधिकार का उपयोग अवश्य करें। गहलोत ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पाडीव में मतदान का प्रतिशत कम रहा था।
विधानसभा चुनाव 2023 मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें एवं अपने घर के अन्य सदस्य,पड़ोसी,प्रवासी व रिश्तेदार को आगामी 25 नवंबर को
अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करें। बुथ लेवल अधिकारी विक्रम सिंह ने मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन एप, सी- विजिल एप के बारे में जानकारी प्रदान की।
बुथ लेवल अधिकारी लालाराम ने 25 नवंबर को सवेतनिक अवकाश के बारे में जानकारी देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अपने मत का उपयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम के अन्त में रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में बी.एल.ओ. रंजीत ओझा, वरदाराम, रोजगार सहायक गणेश राम इत्यादि का सहयोग रहा।

संपादक भावेश आर्य




