
सिरोही(हरीश दवे)।

ब्रहमलीन श्री श्री 1008 श्री पीतांबर नाथ जी पोमजी महाराज की प्रथम पुण्य तिथी पर महावीर प्रसाद टोरड़ी विशिष्ठ सलाहकार प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल के नेतृत्व में एक सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल काठमाण्डौ नेपाल से इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा के अन्तर्गत बाबा राम देव आश्रम खन्दरा जिला सिरोही में प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानन्द झा, पूर्व न्यायाधीश नेपाल सर्वोच्च न्यायालय काठमाण्डौ की ओर से 31 अक्टूबर को पोमजी महाराज को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली देंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच सलाहकार बोर्ड सदस्य दिलीप कुमार शर्मा सिरोही सांस्कृतिक संयोजक ने बताया कि सांस्कृतिक शिष्ठ मण्डल में कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट, ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डौ, राजवीर सिंह, सलाहकार बोर्ड सदस्य श्रीमती परेसता राव, G- 22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन की प्रतिभा कुमारी दिशा माली, सचिव लाल बहादुर, प्रमोद कुमार शर्मा, विवेक स्वामी, श्रीमती सन्तोष शर्मा सम्मलित है।
सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल सदस्य प्रातः 9 बजे खन्दरा पहुच कर साधु-सन्तो का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे, शोभा यात्रा वर घोडा में प्रातः 10 बजे साथ रहेंगे, महा प्रसादी कार्यक्रम में गादीपति श्री श्री 1008 श्री रामनाथ महाराज के चरण प्रक्षालन कर पोमजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेगे।
सलाहकार बोर्ड सदस्य दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि काठमाण्डौ (नेपाल) में 27 दिसम्बर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गोनाईजेशन, राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संरक्षक ब्रहालीन श्री श्री 1008 श्री पिताम्बर नाथ जी, पोमजी महाराज श्रद्धांजली कार्यक्रम रखा गया है। श्रद्धांजली कार्यक्रम में 22 राष्ट्रों के प्रतिनिधि श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा पोमजी महाराज के अनुयाइयो को प्रथम पुण्य तिथी मेला में आमन्त्रण प्रदान करेगें, पोमजी महाराज के अनुयायी गादिपति श्री श्री 1008 श्री रामनाथ महाराज के नेतृत्व में काठमाण्डौ पहुंचेगे श्रद्धांजली कार्यक्रम में सेलेब्रेटी 40 से अधिक विदेशी भाषाओं में गायन, 50 राष्ट्रो के राष्ट्रगान दक्षता प्राप्त अत्यंत ही प्रतिभाशाली बालिका दिशा माली आफरीन एवं पौधा रस्म प्ररेणता पर्यावरण प्रेमी ओम प्रकाश महावीर प्रसाद टोरडी के साथ खन्दरा पहुचेगे।


संपादक भावेश आर्य