राजकीय विधि महाविद्यालय के छात्रों ने सीट बढ़ाने को लेकर ज्ञापन दिया।

सिरोही(हरीश दवे)।

राजकीय विधि महाविद्यालय सिरोही के छात्रों ने प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर के नाम से प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया।। मां अंबे के. पी संघवी राजकीय विधि महाविद्यालय सिरोही के समस्त छात्रों ने सीटें बढ़ाने की मांग रखी NSUI के छात्रनेता हितेश कुमार गरासिया ने बताया कि वर्तमान में कुल आवेदन फॉर्म 300 से 400 के मध्य आए हैं व सीटों की संख्या 120 होने के कारण कई छात्रों को निराशा झेलनी पड़ती है सभी छात्रों ने बताया कि वर्तमान में नया भवन बनकर तैयार हुआ है व सभी सुविधा से पूर्ण है और आसपास के जिलों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जाने वाला महाविद्यालय सिर्फ सिरोही में है इसलिए विद्यार्थी सिरोही के आसपास के जिलों से भी लॉ करने के लिए आवेदन करते हैं और कम सीटों की संख्या होने के कारण निराशा झेलनी पड़ती है इस अवसर पर हरचन्द परमार, रमेश कुमार, अशोक कुमार, महेन्द्र परमार गणेश छिपा काजल भाटी गोपाल राणा अजरूद्दीन ज्योति कुमारी पुनाराम भावना मेघवाल मंजू कुमारी आदि कई छात्र मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य



