राज्य

मतदाता जागरूकता के संबंध में विभिन्न रंगोलिया बनाकर मतदाता शिक्षा का संदेश दिया

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

समीप वरमाण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व वरमाण ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनज़र निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (SVEEP) के तहत विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता के संबंध में विभिन्न रंगोलिया बनाकर मतदाता शिक्षा का संदेश दिया। जिसमे वरमाण ग्राम विकास अधिकारी गोविंद सैनी ने नए वोटर जो प्रथम बार मतदान कर रहे है उन्हें मतदाता जागरूकता एवं हर एक का मत अमूल्य और आचार संहिता की आवश्यक जानकारिया भी प्रदान की। इस अवसर पर वरमाण सरपंच प्रतिनिधि वगताराम चौधरी, ग्रामविकास अधिकारी गोविंद सैनी, सुपरवाइजर गौरव राजसिंह, बीएलओ मगनलाल कोली, चमना राम, अर्जून राम उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button