राज्य

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर का दौरा

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भास्कर विश्नोई अति, जिला कलक्टर सिरोही ने रविवार को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर का दौरा किया। जिसमें उन्होंने विधानसभा आम चुनाव की विभिन्न तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन कर चुनाव से संबंधित सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी प्रदान किए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी रेवदर दूदाराम हुड्डा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही एफएसटी टीमों के दल प्रभारियों की बैठक लेते हुए फिल्ड में आ रही समस्याओं एवं शंकाओं पर विस्तृत चर्चा की और पूर्ण मुस्तैदी से काम करते हुए पारदर्शी एवं त्वरित गति से समस्या समाधान व निस्तारण पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पोस्टल बैलेट प्रभारी अधिकारी मनोहर सिंह तहसीलदार रेवदर, आसुराम नायब तहसीलदार मण्डार को प्रपत्र -12 से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए दिशा निर्देश प्रदान किए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के संदर्भ में जानकारी लेते हुए सहायक प्रभारी केसर सिंह राव को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही पोस्टल बैलेट व चुनाव व्यय प्रभारी अधिकारी नन्द किशोर’ राजौरा यूआईटी सचिव व लेखाव्यय टीम के अशोक कुमार सहायक व्यय पर्यवेक्षक से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। अति. जिला कलेक्टर डॉ भास्कर दिनोई व रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुड्डा एसडीएम रेवदर द्वारा विधानसभा आम चुनाव के तहत चुनाव शाखा में कार्यरत समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारियों व कर्मचारियों को आगामी तैयारियों से संबंधित पूछताछ कर सभी प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए। इस मौके पर वीरमाराम उपखण्ड अधिकारी आबूरोड, जिला चुनाव शाखा में कार्यरत प्रभारी अधिकारी गिरीश देवडा, पूनम सिंह सौलंकी सीबीईओ, घनश्याम सिंह आढा एसीबीईओ, दिनेश सिंह चौधरी, आनन्दी लाल रैगर सहित विभिन्न एफएसटी टीमों के दल प्रभारी मय पुलिस जाब्ता टीम मौजूद रहे। यह जानकारी चुनाव शाखा मीडीया प्रभारी मनोज नालिया द्वारा दी गई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button