ब्रेकिंग न्यूज़

सुनील सिंघी को भारत सरकार ने राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड का पुनः चेयरमैन नियुक्त किया

*नई दिल्ली/सिरोही(हरीश दवे)।


भारत सरकार ने राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी को एक बार पुनः चेयरमैन नियुक्त कर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है।
मोदी सरकार ने पहली बार 2023 में इस बोर्ड का गठन कर व्यापारियों को उनकी समस्याओं का समाधान के लिए एक मंच उपलब्ध कराया । सिरोही मूल के कद्दावर युवा नेता सुनील सिंघी ने अपने विगत कार्यकाल में *पूरे देश मे सभी राज्यो में 322 से अधिक सम्मेलन कर व्यापारियों से सीधा संवाद कर उनके सुझावों व समस्याओं को सुना और भारत सरकार के 9 मंत्रालयों नीति आयोग के साथ बैठके कर उनका समाधान के लिए कार्य किया और व्यापारियों को यह अहसास कराया की मोदी सरकारव्यापारियों के प्रति कितनी सवेंदनशील है और कितने त्वरित फैसले ले रही है।* सिंघी के गत दो वर्षो में किये गए कार्यो व उपलब्धियों की एक पुस्तिका बोर्ड ने प्रकाशित की है जिसमे बताया है कि किस तरह व्यापारियों का केंद्र व राज्य सरकार के बीच समन्वयन स्थापित कर व्यापारियों की समस्याओं को हल करवाया गया।

सुनील सिंघी की सजगता ,अनुभवों ,जागरूकता व उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को मध्य नजर भारत सरकार ने श्री सिंघी को दूसरी बार रास्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड का चेयरमैन मनोनीत किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button