शनिवार को जिले में फिर होगी मॉकड्रिल, ब्लैक आउट भी होगा

सिरोही(हरीश दवे)।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के संबंध में पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में 31 मई,शनिवार को शाम 5 बजे द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास “ऑपरेशन शील्ड” आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।राज्य के नागरिक सुरक्षा विभाग ने भी सभी जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट को ब्लैक आउट एवं मॉक ड्रिल के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने बताया कि निर्देशानुसार 31 मई को शाम 5 बजे जिले में एक स्थान पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जायेगा साथ ही शाम को ब्लैकआउट भी होगा। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना आमजन को अन्य माध्यम से दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में यह दूसरी मॉकड्रिल होगी जिसमें नागरिक सुरक्षा संबंधी विभिन्न विभागों की तैयारियों को परखा जाएगा वहीं ब्लैकआउट में संबंधित क्षेत्र में एक हूटर बजेगा, हूटर बजते ही लोगों को अपने घर में चले जाना है साथ ही लाइट बंद कर देनी है,अगर कोई व्यक्ति गाड़ी से सड़क पर जा रहा है तो उसे भी गाड़ी साइड में लगाकर लाइट बंद कर देनी है।उन्होंने आमजन से इसमें पूर्ण जागरूकता के साथ सहयोग करने की अपील भी की है।

संपादक भावेश आर्य