धर्मराज्य

दी इन्वेस्टमेंट पॉइंट – स्टॉक मार्केट क्लासेस द्वारा डांडिया फॉर डोनेट में विजेता को दी सत प्रतिशत स्पॉन्सरशिप

उदयपुर(भावेश आर्य)।


नवरात्रि के उपलक्ष पर चल रहे गरबे के दौरान लोग कही दूर दूर से गरबे खेलने के लिये श्रदालु आते है। जो माता जी के गीत पर तथा गरबों के सुर में ताल से ताल मिलाते है। इसी दौरान उदयपुर में शुभ केसर गार्डन में डांडिया फॉर डोनेट द्वारा गरबों का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। वैसे तो उदयपुर में कही जगह गरबे के प्रोग्राम होते है लेकिन सब से ज़्यादा भीड़ इसी जगह देखने को मिली। इसका कारण था दी इन्वेस्टमेंट पॉइंट – स्टॉक मार्केट क्लासेस जिन्होंने प्रथम विजेता को अपने स्टॉक मार्केट क्लासेस में विजेता को सत प्रतिशत स्पॉन्सरसिप रखी। जिसकी फ़ीस 29000 रुपए है। साथ ही 10 विजेता को 20 प्रतिशत की छूटे के कूपन भी रखे गये।

इन्होंने जीता सत् प्रतिशत स्पॉन्सरसिप।


दी इन्वेस्टमेंट पॉइंट – स्टॉक मार्केट क्लासेस के फाउंडर विशाल साहू ने बताया की लक्की वेजेता हर्षित श्रीमाली को सत् प्रतिशत स्पॉन्सरसिप दी गई। विशाल साहू ने बताया की ये नवराती पर हमारे द्वारा प्रथम बार स्पॉन्सरसिप का आयोजन रखा था। जिस पर लोगो ने बहुत ज़ोरो सोरों से गरबे में अपना प्रदर्शन दिया।

Related Articles

Back to top button