राज्य
अतिक्रमण हटाने को लेकर रेवदर सरपंच को सौपा ज्ञापन

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

ग्राम पंचायत के राम कुटिया मन्दिर के सामने कार स्टेण्ड हेतु दी गई भूमि पर अन्य लोगो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर रेवदर सरपंच को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया कि बस स्टेण्ड के पास सीताराम कुटीया के सामने ग्राम पंचायत, रेवदर के द्वारा सन 2006 में कार स्टेण्ड हेतु जगह दी हुई है वहां पर सभी कार ड्राइवर वहा पर कार पार्क करते आ रहे है लेकिन उक्त जगह पर दुकानदारों के द्वारा अन्य सामान रखकर उक्त जगह पर अतिक्रमण कर दिया है जिससे आये दिन दुकानदारो व हम कार डाईवरों के बीच में आपसी विवाद हो रहा है।

संपादक भावेश आर्य