श्याम शक्ति फाउंडेशन ने किया शिक्षा को लेकर जागरूकता का प्रचार

सिरोही(हरीश दवे)।

संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर श्याम शक्ति फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर की कच्ची बस्ती में शिक्षा का प्रचार व जागरूक करने के लिए सिरोही में हर सर्किल पर पोस्टर लेके खड़े रहे । रिंकोस देवड़ा ने बताया की उनकी टीम हर प्रकार के कार्य कर रही जिससे लोगो में जागरूकता आए और अपने समाज में कोई भूखा नहीं सोए ।

इसलिए संस्था आए दिन ग़रीब परिवारों के लिए भोजन, पानी, लाइट , राशन , फल-फ्रूट्स आदि जरूरत के हिसाब से उपलब्ध करवा रही है ।
और साथ ही बताया की हर प्रकार की मुसीबत में भी हमारी संस्थान ग़रीब लोगो की सेवा में तैयार रहेगी ।
आज सिरोही में पोस्टर और साथ ही फल-फ्रूट वितरित किए । इस दौरान रिंकोस देवड़ा, सीमा सेन आरती कुमारी दीपिका कुमारी अंजली प्रजापत आदि मौजूद रहे ।


संपादक भावेश आर्य