ब्रेकिंग न्यूज़

कोंग्रेसी जन व दलित समाज ने बाबा साहेब को किया श्रद्धा पूर्वक याद


सिरोही(हरीश दवे)।

अम्बेडकर सर्किल पर आज सुबह से ही कोंग्रेसी कार्यकर्ता व समाज के विभिन्न वर्गों से बाबा साहेब के अनुयायियों ने अम्बेडकर सर्किल पे उनके जन्म जयंती अवसर पर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर जय भीम के नारे लगाए।
इस अवसर पर युवा नेता
प्रवीण जाटोलिया के नेतृत्व में बाबा साहब के अनुयाइयों द्वारा अंबेडकर सर्कल पर मल्यार्पण कर पूरे जोश के साथ नारे बाजी की गई और मिठाइयां बांट कर मुंह मीठा करवाकर खुशियों के साथ जयंती मनाई और वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को उनके उपदेशों को हर घर हर जन तक पहुंचाने ने पर जोर दिया जिसमें प्रवीण जाटोलिया,तेजाराम वाघेला,मनोज जाटोलिया,प्रकाश दादावत, भरत धवल,जगदीश डांगी,लक्की डांगी,गोविंद दादावत, नारायण लाल,गोपीलाल,प्रकाश जाटोलिया,गणपत चौहान,राम अवतार आदि कई लोग उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button