ब्रेकिंग न्यूज़

भगवान परशुराम जन्मोत्सव 29 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर बैठक आज,


आयोजन समिति गठित,
संयोजक जयगोपाल पुरोहित, सह संयोजक डॉ नरेंद्र ओझा, अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, सचिव धर्मेंद्र पुरोहित नियूक्त


सिरोही12 अप्रैल- ।

भगवान विष्णु के अवतार व सर्व समाज व ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के अवसर पर जिला मुख्यालय पर भव्य व दिव्य शोभायात्रा को लेकर भगवान परशुराम सेवा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे आगामी कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति गठित हुई जिसके संयोजक जयगोपाल पुरोहित व अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी समेत सर्व ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधित्व में सर्वब्राह्मण समाज को दायित्व दिए गए।
श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की वयोवृद्ध भगवतीलाल ओझा की अध्यक्षता में छोटी ब्रह्मपुरी, महालक्ष्मी मंदिर के पास, सिरोही में बैठक आयोजित हुई। बैठक का शुभारम्भ भगवान परशुरामजी को मंत्रोच्चार के साथ माल्यार्पण व पूजन करके किया गया। श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति, सिरोही के कोषाध्यक्ष मनीष त्रिवेदी ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर संक्षिप्त प्रस्तावना रखी, सचिव धर्मेन्द्र पुरोहित ने गत वर्ष का आय व्यय का लेखा जोखा व प्रतिवेदन बताया तथा संयोजक जयगोपाल पुरोहित ने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा शुरू की व उपस्थिजनो ने विचार विमर्श किया। सभी ने सर्वसम्मति से अक्षय तृतीया 29 अप्रैल को भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव को मनाना तय किया तथा वर्ष 2025 के कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति सर्वसम्मति से गठित की।
श्री परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति गठित
संयोजक जयगोपाल पुरोहित, सहसंयोजक डॉ. नरेन्द्र ओझा, अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष किरण राजपुरोहित व मनीष त्रिवेदी, सचिव धर्मेन्द्र पुरोहित, सहसचिव दीपक रावल व हेमंत वैष्णव, संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी हरीश दवे, सोसल मीडिया प्रभारी विकास दवे, महिपाल दवे, उपाध्यक्ष मधुसूदन त्रिवेदी, गिरधर किराडू, योगेश दवे, आशुतोष व्यास, दिनेश रावल पिपलकी, दिनेश राजपुरोहित अधिवक्ता, कैलाश जोशी, नरेश रावल सारणेश्वरजी, महामंत्री चंद्रशेखर व्यास, सुनील दवे, कौशिक ओझा, शशांक पाठक, मृत्युंजय दवे, महिला सदस्य निर्मला आचार्य, पिंकी राजपुरोहित, जयश्री रावल, कल्पना पुरोहित, गीता पुरोहित, लक्ष्मी दवे, चित्रलेखा जोशी को तय किया।
रविवार को रात्रि आठ बजे बैठक
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर अगली भव्य बैठक 13 अप्रैल रविवार को रात्रि 8ः00 बजे छोटी ब्रह्मपुरी, महालक्ष्मी मंदिर के पास रखी गई है। जिसमे समस्त ब्राम्हण, विप्र समाज व संस्थाओं व समाज के अध्यक्ष शामिल होंगे व भगवान परशुराम जन्मोत्सव महोत्सव के आयोजनों को भव्य व दिव्य बनाने में अपने सुझाव व सहभागिता दर्ज कराएंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button