ब्रेकिंग न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृव में होली स्नेहमिलन व नववर्ष जिला बेठक की गई आयोजित

सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृव आज होली स्नेहमिलन व नववर्ष जिला बेठक हठीला हनुमानजी मन्दिर सिरोही में आयोजित व सम्पन्न हुई
जिसमे राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरू ने कहा कि देश मे अनेको चुनातियों का हर समय राष्ट्रीय बजरंग दल जवाब देने को ततपर रहेगा तथा 2025 मई राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त 20 जिलों का शौर्य परिशिक्षण वर्ग 5 दिन का जावाल में होने वाला है जिसमे प्रत्येक जिले से कार्यकर्ता उस शौर्य वर्ग में भाग लेंगे जिसमे राष्ट्रीय बजरंग दल शौर्य वर्ग हिन्दू युवाओ लठ चलाना, तलवार चलाना, कराटे, एयरगन निशाना हर प्रकार युवाओ शारीरिक रूप तैयार किया जाएगा भविष्य में अपने स्वयं व परिवार की सुरक्षा करने में सक्षम रहेगा आगामी अनेको कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा व हिन्दू नववर्ष को लेकर जिला बेठक कार्यकर्ताओ द्वारा मिष्ठान व भगवा तिलक लगाकर मनाया गया राष्ट्रीय बजरंग दल राजस्थान के इतिहास में अनेको महापुरुषों ने इस मिट्टी व राज्य के बलिदान व रक्त से लड़ाईया लड़ी उन महापुरुषों के खिलाफ गलत टिपण्णी बर्दाश्त नही करेगा

राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति के नेतृव में भारत के वीर योद्धा महाराणा सांगा के बारे जो समाजवादी पार्टी सांसद आर सुमन सरजावाव गेट पर पुतला दहन किया व विरोध प्रकट किया जिसमें पूरे राजस्थान में राष्ट्रीय बजरंग दल जिला स्तर पर विरोध करेगा केंद्र सरकार से निवेदन ऐसे लोगो पर जल्द से जल्द कारवाई करे अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल आगामी आंदोलन की तैयारी करेगा

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला महामंत्री प्रकाश माली ने सबको धन्यवाद कार्यक्रम में संचालन किया

इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री मनोज सिहल,अहिप जिला महामंत्री प्रकाश माली,जिला सुरक्षा प्रमुख शेलेन्द्र सिह चौहान,जिला उपाध्यक्ष भावेश नागर, भावेश आर्य, धुपेश हीरागर,अहिप जिला सम्पर्क प्रमुख कानाराम माली,जिला मंत्री जितुराज गर्ग,हिन्दू हेल्प लाइन जिला सयोजक जितेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष भवर भारती,हिन्दू एडवोकेट प्रदीप कलावन्त,जिला उपाध्यक्ष ,नगर अध्यक्ष चुनी लाल प्रजापति,सिरोही तहसील अध्यक्ष अतुल रावल,आबूरोड़ तहसील तहसील अध्यक्ष अमर सिंह,रेवदर तहसील अध्यक्ष मगन कोली, उपाध्यक्ष बलदेव कोली,जगदीश मेवाड़ा, नगर महामंत्री मयंक राजपुरोहित, कुलदीप राजगुरु,भरत प्रजापति,कमलेश माली,योगेश,विनायक रावल,अशोक वैष्णव,गोरक्षा प्रमुख सुरजीत सिंह राठौड़,नेनाराम सुथार, हिम्मत छिपा,सोनाराम,हिम्मत पुरोहित,आसूसिंह देवड़ा,अनिल खण्डेलवाल, मनोहर सिह डाबी, आशीष शर्मा,तरुण मारू, प्रतिम सोलंकी,सवाराम बागरी समेत सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button