रामनवमी शोभायात्रा के लिए सम्पर्क अभियान शुरू

सिरोही(हरीश दवे) ।

श्री रामजन्म महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओ ने आगामी 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सम्पर्क अभियान की शुरूआत की । कार्यकर्ता शहर की 35 वार्डो में बनी बस्तियों की बैठक कर प्रत्येक बस्ती से अधिक से अधिक लोग अपनी अपनी झाँकिया ले कर आवे उसकी योजना को मूर्त रूप देने में लगे है। शहर के आलावा आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग भी इसमें शामिल हो उसके लिए निमंत्रण पत्रक दिए जा रहे है। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में संतों की उपस्थिति भी रहे इसके लिए उन्हें भी निमंत्रण दिया जा रहा है।
श्री राम जन्म महोत्सव समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, राधिका कॉलोनी, आदर्श नगर, कृष्णापुरी, मोचीवाड़ा, चौधरी हॉस्टल, भाटकड़ा, नयावास, कुम्हारवाड़ा, भद्र कर नगर, टांकरिया बस्ती, व्यापार संघ सहित कई संगठनों के साथ कार्यकर्ता बैठक कर उनके मोहल्ले से अधिक से अधिक संख्या में लोग शोभायात्रा में सम्मलित हो साथ ही भगवान श्री राम के विभिन्न स्वरूप की झांकियां भी इसमें शामिल हो की रुपरेखा तैयार की गयी।
वर्मा ने बताया की समिति के कार्यकर्ताओं ने जिले के संत समाज से संपर्क कर उन्हें शोभायात्रा में आने का आग्रह किया। वर्मा ने बताया की इस बार शोभायात्रा में 21 फुट की राम प्रतिमा रहेगी उन्होंने बताया की प्रतिमा के आगे महिलाओं का एक दल पारंपरिक वेशभूषा पहने हुए हाथों में तलवार लिए चलेगा। वर्मा ने बताया कि नगरवासियों से अनुरोध किया गया है कि सभी लोग अपने अपने घरों में भगवा घ्वज लगावे व शोभायात्रा में एक समान वेशभूषा में आने का प्रयास करे साथ ही व्यवस्था बनाने में सहयोग करे ।
उन्होने बताया कि बस्तियों में संपर्क के लिए शिवलाल सुथार विक्रम सिंह सोलंकी,हिमांशु राजपुरोहित,मदन सेन,अनिल ,बाबूसिंह, पुखराज सुथार, सुनील गुप्ता, प्रशांत सिंह, प्रवीण सिंह,जबर सिंह,विक्रमसिंह, दिनेश वैष्णव, राजेन्द्रसिंह,मांगू सिंह बावली,कपिल त्रिवेदी,जसवंत माली,रामलाल मेघवाल,प्रकाश सेन, इंदिरा खत्री, पिंकी राजपुरोहित, रंजन बहन, मंजुला खत्री,सहित कई कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं।

संपादक भावेश आर्य