
सिरोही(हरीश दवे)

देर रात्रि तक गरबो की धूम, काल भैरव के मुँह से निकलते है आग के शोले
देंवनगरी सिरोही व आस पास गोयली, जावाल व जिले भर में नवरात्री महोतस्व की धूम मची हुई है।देश भर से श्रद्धालु अर्बुदा देवी, आबू-भद्रकाली माताजी आबूरोड, अम्बाजी धाम आरसना में हजारो की तादाद में दर्शनार्थ आ रहे है व शहरी ग्रामीण जिले भर में गरबा मण्डल व नवरात्रि पंडालों में गरबो की धूम मची हुई है।। जिला मुख्यालय के रामझरोखा मैदान में श्री जग्दम्बे नवयुवक मंडल के गरबो की धूम मची हुई है।सीएम सलाहकार विधायक संयम लोढा ने जगदम्बे माता की स्थापित प्रतिमा के दर्शन किये व देर रात्रि तक गरबा नृत्य का लुत्फ उठाया। देर रात गरबा नृत्य के आयोजन में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ अलग अलग गायक कलाकारों की दमदार प्रस्तुतियो मे युवक युवतियों ने नये नये डिजाइन के परिधान पहन कर गरबो में शिरकत कर मनमोहक गरबो से उपस्थितं जनो को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

समीपवर्ती गाँव गोयली व जावाल समेत गांवो में मंडलों द्वारा गरबो का आयोजन किया जा रहा हैं। जावाल के श्री चामुंडा गरबा मण्डल के तत्वाधान में श्री साँचीयाव माता मंदिर में भव्य गरबो के आयोजन में गरबे अब परवान चढ़ने लगे है। गरबो में युवा देवी देवताओं के वेशभूषा में गरबा नृत्य करते है तो विशेष काला गोरा भेरू व के साथ ही महाकाली व अम्बे माँ के गरबा नृत्य को देखने के आसपास गांवो से आये श्रद्धालु देर रात गरबो का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान काल भैरव अपने मुंह से आगे के गोले निकालते हुए पांडाल में प्रवेश करते है। जिस देख हजारो श्रद्धालु अचम्भित हो जाते हैं। गरबों में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ गुजरात के आये गायक झील ठक्कर व विपुल मन्डोरा देशी व गुजराती एक से बढ़ कर गरबे गा कर खूब वाह वाही शक्ति सोलंकी की एंकरिंग में बटोर रहे है।

वही जावाल के श्री साँचीयाव माता मन्दिर परिसर में इस वर्ष स्थापित 301 किलो घी से निर्मित ब्रह्मा विष्णु महेश के साथ जगदम्बे की प्रतिमा के दर्शन को दिन भर दूर दराज के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं। मण्डल के नारायण लाल सुथार व रमेश टेलर ने बताया कि इस बार 11 दिन तक गरबो का आयोजन होगा।

संपादक भावेश आर्य



