
सिरोही(हरीश दवे) ।

जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजन के अन्तर्गत स्कूल/काॅलेज शिक्षा में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाता की मतदान में भूमिका पर पोस्टर के माध्यम से जिले के पांचो ब्लाॅको में जागरूकता अभियान के तहत् कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मतदान प्रक्रिया की थीम पर पोस्टर निर्माण किया साथ ही सिरोही जिले के करीब 3260 बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अध्यापिका राबाउमावि, झाडोली हेमलता पाराशर ने मतदाता जागरूकता के तहत् 40 अधिक पोस्टरो का निर्माण किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित विशेष एप-
1. वीएचए- के माध्यम से निर्वाचन सूची में नाम जुडवाना, नाम पता संशोधन व मोबाईल नम्बर लिंक करना, मृत्यु स्थानांतरण आदि कारणो से वोटर लिस्ट से नाम पृथक करना,वोटर आईडी को आधार से लिंक करना, ई-ऐपिक डाउनलोड, ईवीएम संबंधी जानकारी प्राप्त करना बताया,
2. सक्षम- इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण करवा सकते है, संशोधन करवा सकते है, व्हीलचेयर के लिए आवेदन, मतदान सूची में नाम खोजने, बूथ की जानकारी, दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा की जानकारी दी,
3. सीविजिल- विद्यार्थियों को सत्य व ईमान से सरकार बने मतदान से की थीम पर किसी संदिग्ध व गडबडी की सूचना डाली जा सकती है जिस पर आॅडियो/वीडियो की सुविधा भी है इसमें शिकायत के बाद 100 मिनट के अन्दर शिकायत के निवारण की जानकारी दी गई ,
4. सुविधा केंडिडेट- उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार आदि से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जाॅच करने की सुविधा की जानकारी दी 5. केवाईसी- केंडिडेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवाईसी एप के माध्यम से मतदाता जान सकता है की जानकारी दी । ’‘पछतावा नही पडताल करे पूर्ण विवेक से मतदान करे ‘‘ मतदान की थीम को समझाया गया है। साथ ही समस्त विद्यार्थियों का एप्लीकेशन डाउनलोड करवायी गई एवं अपने नजदीकी पाॅच-पाॅच मतदाताओं को एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर 25 नवम्बर 2023 को निर्भिक होकर मतदान करने को प्रेरित किया गया है।

संपादक भावेश आर्य