राज्यशिक्षा

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की छात्राओ ने मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रेवदर(विक्रम कुमार डाबी)।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक रेवदर की छात्राओं ने जिला स्तर पर मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य केशर सिंह राव ने बताया की स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में रानी रत्नावती स्कूल जैसलमेर का मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया। जिसमें छात्रा चारवी रावल रिया रावल एवं दीक्षित कंवर राणावत कक्षा 8 ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके प्रभारी मोहनराम व्याख्याता ने इनके मॉडल बनवाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। इसी के साथ विद्यालय की छात्राओं ने राज्य स्तरीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में स्थल जैसलमेर में भाग लेकर कलस्टर-12 का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें रमेश कुमार राजपूत व अध्यापक सेजल कंवर कला अनुदेशक प्रभारी के रूप में इनके साथ गये व इन्हें मॉडल बनवाने में सहयोग किया। साथ ही इन्हें रानी रत्नावती स्कूल जैसलमेर व सम रेगिस्तान का भ्रमण भी करवाया। प्रधानाचार्य केशर सिंह राव ने इनके विद्यालय आगमन पर इनका प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर इनका बहुमान किया साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button