
सिरोही(संवाददाता)।
आज सिवेरा व झाडोली ग्राम वासियों का सुधामाता जी के पैदल दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं का बाबा रामदेव होटल गार्डन सिरोही पर स्वागत सत्कार किया गया । उन्हें माला वह नाश्ता करवा कर उनका अभिनंदन किया गया। यह कार्यक्रम हेल्पिंग हैंड संस्थान व श्री शारणेश्वर उद्योग सेवा संस्थान रीको सिरोही के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर हेल्पिंग हैंड संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष फिरोज पठान सारणेश्वर उद्योग सेवा संस्थान के चेयरमैन मदनलाल मालवीय आल्पा, रमेश सिंह वाघेला, गोपाल मंसाराम( चीकू ) प्रकाश कुमार वादी, प्रताप कुमार सिवेरा,विनोद कुमार सहित भारी मात्रा में पैदल पुरुष महिलाएं व श्रद्धालु मौजूद रहे। पैदल यात्रा को होटल रामदेव से रवानगी दी।

संपादक भावेश आर्य