राज्यशिक्षा

भटाणा में मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित

रेवदर (विक्रम डाबी)।

आदर्श विद्या मंदिर भटाणा में मातृ शक्ति सम्मेलन हुआ, जिसमें 90 माता-बहिनों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य भुराराम चौधरी द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया गया। अध्यक्षा कर रहे अध्यापिका मनीषा ने बताया कि बच्चों का भविष्य माता के हाथों में होता है। यह एक आदर्श संस्कार देने वाला विद्या मंदिर होता है। मुख्य अतिथि राधा देवी ने कहां सबसे बड़ी स्कूल मां ही होती है। अच्छे संस्कार मां ही दे सकती हैं। विशिष्ट अतिथि गुलाब देवी ने कहां मां शब्द बहुत ही बड़ा होता है, मां ने अपनी नींद छुड़ाकर आपको हंसाया है ओर मां ही प्रथम गुरु है, जो अच्छी बुरी आदतों को परखने का मतलब सिखाती है। मुख्य वक्ता रेवा शंकर छिपा प्रधानाचार्य अनादरा ने कहां कि सबसे पहले विद्या मंदिर के आचरण के बिंदुओं के माध्यम से कहां भैया बहिन प्रतिदिन विद्या मंदिर से दिए गए कार्य को समय पर पूर्ण करने, घर में मोबाईल टीवी का उपयोगकम करें। कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान दिनेश कुमार प्रजापत, धनाराम, भरत कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, साहिल, अजा राम, रविन्द्र सिंह पुरोहित, सपना पुरोहित, लविना पुरोहित, विमला चौधरी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button