राज्यस्वास्थ्य

घायल बन्दर का गौ भक्तों ने करवाया इलाज

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

रेवदर कस्बे में स्थित एक दुकान पर एक बन्दर घायल हालत में दुकान में घुस गया था। जिसकी खबर मिलते ही गौ भक्त विक्रम मेघवाल, लक्ष्मण देवासी मौक़े पर पहुंचकर देखा तो बन्दर के पेट व पैर पर चोट लगी हुई थीं। पेट पर चोट लगने के कारण पेट के पूरे अंतड़िया बाहर आई हुई, बिना देर किए बन्दर का रेस्क्यू कर रेवदर पशु चिकित्सालय ले जाया गया। डॉ धर्मेंद्र पटेल व डॉ नरेश चौधरी को दिखाया तो चिकित्सको ने बताया कि अंतड़िया बाहर आने से बन्दर की स्थिति ज़्यादा ख़राब हो गयी है। इसलिए बन्दर का ऑपरेशन किया गया। बन्दर को एक सुरक्षित ख़ाली रूम में रखा गया है जहां पर ठीक होने तक इलाज़ किया जायगा। इस दौरान गौ भक्त विक्रम मेघवाल लक्ष्मण देवासी, राजू भाई, प्रदीप गर्ग, नवीन, मोनाराम चौधरी, मनोज लोहार सहित अन्य गौ भक्त उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button